‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 फरवरी। मिशन 2024 एवं लोकसभा चुनाव में मोहला-मानपुर-अं. चौकी में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने कांग्रेस के राजनांदगांव लोकसभा समन्वयक एवं पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसियों को जीत का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हम छग में सरकार से जरूर बाहर हुए हैं, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी है और न ही हम निराश हुए है। लोकसभा में हम पूरे दमखम के साथ वरपसी करेंगे। इस बार राजनांदगांव लोकसभा से पार्टी को अपना एक सासंद देंगे।
गुरुवार को जिला मुख्यालय में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कांग्रेसजनों को रिचार्ज करने तथा मिशन 24 की सफलता का मूलमंत्र देने दीपक दुबे मौजूद थे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण शामिल थे। बैठक में संजय जैन, नोहरूराम कुमेटी, लच्छुराम साबले, नारायणलाल खंडेलवाल, मिर्जा नूर बेग, अगनू कुमटी, सुजान पुरामे समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।
बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाए, हम लोकतंत्र को बचाने एवं राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने एकजुट होकर कार्य करना है। महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह केवल लोगों में भ्रम व झूठ फैलाकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने देशवासियों को बांटने एवं के आधार पर ध्रुवीकरण करने में लगी हुई है। हमें भाजपा के हथकंडो से सवाधान रहने एवं लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की जरूरत है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि हर चुनाव नया होता है। हम विधानसभा चुनाव में अपने जिले में जरूर अपनी दोनो सीटे बचाने में सफल हुए और ऐतिहासिक विजय हासिल की, लेकिन हमें अहंकार एवं अति आत्मविश्वास में रहने की आवश्यकता नहंी है। हमें लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से तैयारी करने की जरूरत है और मिशन 23 की तरह ही मिशन 24 के लिए अपना श्रेष्ठ योगदान देने की आवश्यकता है।
बैठक में राजेन्द्र जुरेशिया, कन्हैया राजपूत, सुरजीत सिंह ठाकुर, दिलीप सिंगने, दिनेश षाह, लगनू चंद्रवंशी, रामकेवल विश्वकर्मा, शमीम तिगाला, शाहिदा बेगम, अनिता कोरार्म, शेषवरी ध्रुर्वे, खोमेन्द्र गांवरे, शमीमुद्दीन कुरैशी, बसंत मंडावी, रवि हेनरी, दिनेश साहू, अब्दुल खालिक, लता साव, गमिता लोन्हारे, मीना मांझी, अनूर गोआर्य, कृष्ण कुमार देशमुख सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक कां संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन संजय जैन ने किया।