मोहला मानपुर चौकी

जिला कांग्रेस कमेटी ने असम सीएम को हटाने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
10-Jan-2024 4:24 PM
जिला कांग्रेस कमेटी ने असम सीएम को हटाने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

ट्वीटर में अपमानजनक टिप्पणी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी।
शुद्र समाज के खिलाफ सोशल मीडिया के ट्वीटर में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले असम के मुख्यमंत्री हेंमत बिस्सा सरमा के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में आक्रोश है। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपकर देश के महामहिम से असम के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की। 

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ की अगुवाई में सोमवार को जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर असम के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जिला एसीसी सेल के जिलाध्यक्ष लोकदीप बोरकर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व असम के मुख्यमंत्री हेंमत बिस्सा सरमा ने सोशल मीडिया के ट्वीटर में शुद्र समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि शुद्र समाज तो स्वर्ण समाज, क्षत्रिय समाज व वैश्य समाज की सेवा के लिए ही है। जिला कांग्रेस ने सोमवार को आयोजित पार्टी की बैठक में असम के मुख्यमंत्री के बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक गणराज्य में मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हेमंत का बयान व विचार की जितनी निंदा की जाए कम है।  बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने  नए जिले के कलेक्टरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम पर  एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत के राष्ट्रपति से असम के मुख्यमंत्री को तत्काल पद से हटाने की मांग की। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नारायाणलाल खंडेलवाल, लोकदीप बंटी बोरकर, दिलीप सिंगने, नोहरूराम कुमेटी, सुरजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल खालिक जानू, लता साव, जवाहर बोगा, गमिता लोन्हारे आदि प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news