मोहला मानपुर चौकी

सत्य एवं धर्म की राह पर मिलती है शिवकृपा - पं. गोस्वामी
01-Jan-2024 3:59 PM
सत्य एवं धर्म की राह पर  मिलती  है  शिवकृपा - पं. गोस्वामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 1 जनवरी। श्रीमद शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कहा कि धर्म व सत्य की मार्ग में चलने वाले मनुष्य को ही देवत्व की कृपा एवं शिव की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि  जो धर्म व सत्य से विमुख होते है उन्हें ईश्वरी कृपा तो दूर भगवान उन्हें पसंद भी नहीं करते है चाहे वे देव ही क्यों न हो।

नगर के वार्ड 5 स्थित मां दंतेश्वरी पहाड़ी स्थित माता आदि शक्ति के मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन भी शिव कथा का श्रवण करने भरी संख्या में धर्म प्रेमी माताओ एवं बहनों की भीड़ उमड़ी।

कथावाचक पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी ने भक्तो को समझाया कि धर्म व सत्य मार्ग का पथिक ही शिव की कृपा प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान शिव को ऐश्वर्ययुक्त  आराधना नहीं, बल्कि उन्हें शुद्ध भाव, निर्मल मन व सच्चे हृदय की भक्ति पसंद है। उन्होंने बताया कि अहंकार से घिरे व्यक्ति को कभी ईश्वर की कृपा नहीं मिल सकती है।

28 दिसंबर से जारी श्रीमद शिवमहापुराण कथा का समापन कल 2 जनवरी को पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन तथा रूद्राक्ष वितरण के साथ संपन्न होगा। कथा के अंतिम  अंत में महाप्रसादी भंडारा का आयोजन भी परंपरानुसार आयोजक समिति द्वारा रखा गया है।

कथावाचक पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी ने बताया की धर्मप्रेमी माताओ व बहनों को कथा के समापन दिवस रूदा्रक्ष का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने धर्मप्रेमी माताओं-बहनों एवं शिवभक्त नगरवासियों से कथा का आनंद उठाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट