मोहला मानपुर चौकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 31 दिसंबर। नगरीय निकाय मुख्यालय में इस वर्ष भी धार्मिक कथा श्रीमद शिवमहापुराण का आयोजन किया गया। मां दंतेश्वरी पहाड़ी स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में कथा के पहले दिन से ही नगर सहित आसपास गांव से धर्मपे्रमियों व शिवभक्तों की भीड़ कथा सुनने उमड़ रही है। गुरुवार से जारी कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक सुनाई जा रही है।
28 जनवरी से 2 जनवरी तक आयोजित श्रीमद् शिवमहापुराण में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी कथा का रसपान करा रहे हैं। कथा के दूसरे दिन पं. गोस्वामी ने श्रोताओं को समझाया कि ईश्वर तो भाव के भूखे हेाते हैं और भगवान भोलेनाथ तो निर्मल, निष्काम व निष्कपट भक्ति को पसंद करते हैं, जो पूरी श्रद्धा व अंतर्मन से महादेव की भक्ति करते हें, उनकी मुरादे पूरी होती है। कथावाचक ने बताया कि भगवान शिव की कृपा व शिव की भक्ति प्राप्ति के लिए हमें शिवतत्व को समझना जरूरी है। यदि हमने शिवतत्वों को समझा व जाना तो परम साधना से एक श्रेष्ठ साधक बनकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति एवं प्राप्ति के लिए कई मार्ग है, लेकिन भगवान तो निश्चछल भक्ति पसंद करते हैं, जो श्रद्धा, प्रेम व भाव के साथ भगवान शिव की स्तुति व पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर भगवान भोलेनाथ जरूर प्रसन्न होते हैं।
कथावाचक पं. गोस्वामी ने श्रोताओं को ईश्वर की भक्ति एवं शक्ति प्राप्त करने के कई मार्ग बताए।
उन्होंने बताया कि भगवान ब्रम्हा ने यह बताया कि हम श्रवण, कीर्तन और मनन के माध्यम से भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। कथावाचक ने बताया कि भगवान ब्रम्हा ने बताया है कि जो कानों के द्वारा भगवान के नाम, गुण, लीलाओ का श्रवण करेगा और वाणी के द्वारा भगवान शिव का भजन-कीर्तन करेगा एवं मन से भगवान शिव का स्मरण करेगा उसे निश्चित तौर पर शिव कृपा की प्राप्ति होगी।
गुरुवार से नगर में कलश यात्रा से कथा की शुरूआत हुई है। पहले दिन तो कलश यात्रा एवं वेदी पूजा व अनुष्ठान के चलते एक घंटे की कथा हो पाई, लेकिन दूसरे दिन तीन घंटे तक अविरल कथा चलती रही। कथा के दूसरे दिन से ही धर्मप्रमी माताओं एवं शिवभक्तों की भीड़ कथा पंडाल में नजर आने लगी है। धार्मिक कथा शिवमापुराण को लेकर नगर की माताओं व बहनों में खासा उत्साह है।