गरियाबंद

शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करता है-सिंग
26-Sep-2021 6:08 PM
शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करता है-सिंग

शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 26 सितंबर।
आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र गोहरापदर में शैक्षणिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.आर. सिंग व संकुल प्राचार्य भूपेंद्र तिवारी की उपस्थिति में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर. सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, शिक्षक अपने उत्कृष्ट कार्य से समाज को नई दिशा प्रदान करता है जिसके कारण शिक्षक को राष्ट्र का निर्माता कहा गया है।
संकुल केंद्र गोहरापदर के अंतर्गत विभिन्न शालाओं में शिक्षकों द्वारा अध्ययन अध्यापन के साथ साथ ग्रामीण स्तर में तथा समृद्ध शैक्षिक वातावरण के कारण उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर से टी,आर,प्रधान प्रधान पाठक,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चलनापदर से सुभाषचंद्र जोशी, माध्यमिक विद्यालय छैलडोंगरी से हेमलाल जगत व प्राथमिक विभाग से श्रीमती राजेश्वरी सोनी, नंद किशोर साहू, दयानिधि सोरी, गणेश राम दुर्गा, कुंज बिहारी यदु को विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंग के कर कमलों से श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

संकुल स्तरीय पठन लेखन व गणितीय कौशल का प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें संकुल के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व छात्र शामिल हुए प्रतिभागियों को चयनित छात्र को संकुल समन्वयक संजय कुमार कश्यप के द्वारा गुलदस्ता व उपहार भेंट सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से बीएल दुर्गा ,भगवानो राम पांडे ललिता तिवारी, त्रिपुरा पांडे, सत्यवान सिंग, दयाराम पाथर उपस्थित हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news