नवापारा राजिम, 6 सितंबर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस पर्व के रूप में मनाया गया। भामाशाह साहू सद्भाव समिति नवापारा राजिम के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम साहू, मकसूदन राम साहू, श्रीराम सोन, मानिक राम साहू, लाला राम साहू, बहुर राम साहू को श्रीफल तथा वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र में अतिथियों के कर-कमलों गुलाल बंदन पूजन कर किया गया । अपने अतिथि उद्बबोधन में श्रीराम सोन ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने जीवन में सब कुछ न्यौछावर कर देते है। मकसूदन राम साहू ने गुरु शिष्य का महत्व बताया। मानिक राम साहू ने कहा कि किसी भी जयंती में उन महान व्यक्तियों के जीवन,त्याग व समर्पण को याद कर अपने जीवन में अपनाए महापुरुषों की आदर्शो को हमेशा याद रखना चाहिए।रविशंकर साहू ने कहा कि महान व्यक्तियों के जीवन से सीखना चाहिए । खीया राम साहू ने कहा कि गुरू हमेशा महान होता है,गुरु का स्थान ब्रम्हा,विष्णु व महेश से भी बढक़र है। डेरहू राम साहू ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने बताया कि सीखना जीवन भर रहता है ,वह हर समय सिखता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में मोहन लाल मानिकपन के द्वारा विश्व शांति,विश्व एकता की भावना पर बल दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह साहू के द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार साहू ने किया ।.