‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छूरा, 18 अगस्त। छुरा नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय में 7.30 बजे सुबह ध्वजारोहण शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में पालक समिति के सक्रिय सदस्य मोहम्मद सलीम उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाला प्रबंध विकास समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने प्रदेश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 75 वर्ष पहले हमारा देश आजाद हुआ था वो आजादी हमे ऐसे ही नहीं मिला था देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपना खून बहाया तरह तरह की यातनाएं सही फिर भी पीछे नही हटे तब कहि जाकर हमे आजादी मिली।
इस अवसर पर पालक समित्ति के सक्रिय सदस्य सलीम मेमन ने कहा कि पूरे प्रदेश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है आज ही के दिन हमारा भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था।कांग्रेस नेता सलीम मेमन ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा मिले इसलिए मुख्यमंत्री जी ने हर विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल की शुरुवात कर दी है आगे चलकर यह इंग्लिश स्कूल आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी यही मेरी कामना है।
संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा हर विकासखण्ड में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने का फैसला स्वागत योग्य है। क्योंकि गरीब परिवार के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं पढ़ पाते थे। इंग्लिश स्कूल में पढऩा गरीब परिवार के बच्चों को पढऩा सपना था, जो मुख्यमंत्री के पहल से सच मे बदल गया आज स्वामी आत्मानंद स्कूल में 348 बच्चों का दाखिला हो चुका है।इस अवसर पर कुमारी ममता साहू श्रीमती राजेश्वरी वर्मा डी श्रीदेवी बुंदा साहू जमुना चंद्राकर व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।