‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। शासकीय कन्या शाला पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल पिपरौद में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, सरपंच सुनीता साहू, उपसरपंच योगेश साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष टेमन साहू, उपाध्यक्ष बिसोहराम साहू, प्रचार्य दीपिका सिंह, प्रधानपाठक अजित कुमार भीमगज, प्रधान पाठक स्वाती टोप्पो, चमेली बाई, भीषम साहू, व्याख्याता के. देवांगन, डीपी साहू, डीसी गुप्ता, रशीमे पुराणिक, नीता ठाकुर, पूजा नेताम, शिक्षक मेघराज साहू, ॉपापेश साहू, दानेश्वरी साहू सहित स्कूली छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद थे।