‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 20 अक्टूबर। भारत स्काउट गाइड संघ बागबाहरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला स्काउट गाइड संघ ,शाला विकास समिति व ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से आए हुए स्काउट गाइड के समझ विकास खण्ड बागबाहरा के अध्यक्ष पंकज हरपाल, उपाध्यक्ष राजेश सोनी,देवेश साहू, निर्मला देवांगन, श्यामा चंद्रकार ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण पश्चात भारत स्काउट एवं गाइड विकासखंड स्तरीय द्वतीय/तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ शा उ मा विद्यालय गांजर में प्रारंभ हुआ।
पाँच दिवसीय आवासीय चलने वाले यह शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, संघ के जिला अध्यक्ष येत राम साहू अध्यक्षता जिला सलाहकार दाऊ लाल चंद्राकर,विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष गण जय पवार,अशोक अग्रवाल, एस. चन्द्रसेन, सुधा साहू, गाइडर मधु शर्मा,शाला विकास समिति अध्यक्ष रूपेश साहू,उप सरपंच अमित चंद्रकार मदन देवांगन,गिरीश पटेल,भक्त राम मांझी,लोकेश्वर चंद्राकर,श्रीमती मंजू साहू,कु सोनाली पटेल,हुलास चंद्रकार, आरती तिवारी, डालेश्वरी बघेल, जानकी यादव,राम खिलावन साहू,चन्द्रकान्त सेन,आदि थे।
अतिथियों स्वागत स्काउट परम्परानुसार स्कार्फ लगाकर किया गया।ध्वज शिष्टाचार से शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में ब्लाक के मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से स्काउट गाइड, एवं प्रशिक्षक मंडल के सदस्य व रोवर रेंजर जिला पर्यवेक्षक रामकुमार साहू एवं जिला सचिव प्रमोद कनोजे, सेवा कार्य हेतु शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि येत राम साहू ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने कहा। जीवन में आगे बढऩे के लिए तन मन का स्वस्थ रहना जरूरी है। अनुशासन से बड़े बड़े विभाग को कंट्रोल किया जा सकता है। आज आप यह बैठे है कल देश के राजधानी में प्रमुख सचिव के रूप में बैठ सकते है। शिक्षा जरूरी है इसे किसी भी तरफ ग्रहण किया जा सकता है लेकिन अनुशासन से लिया हुआ शिक्षा मानव विकास में सहयोग प्रदान करता है।
दाऊलाल चंद्राकर ने कहा कि इस शिविर में आप आए हैं तो यहां आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो सिखाया जायेगा उसे अपने साथियों को भी सिखाना है।
आभार भाषण देते हुए हरक राम दीवानने कहा आप सभी की गरिमामय उपस्थिति और आशीषवचन से निश्चित ही इस शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड के बच्चे नए उमंग के साथ सीखेंगे। प्रथम दिवस के कार्यक्रम के निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार प्रवेश पाठ्यक्रम के स्काउटिंग आंदोलन की उत्तपत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, चिंह, सैल्यूट, गणवेश, राष्टगान, प्रार्थना, झंडागीत, लेसिंग, आदि की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक मंडल में स्काउट विभाग में व्यास नारायण बंजारे ,रामगोपाल दिवान,भूषण लाल साहू, शेष नारायण साहू, देवेंद्र दिवान, नंद कुमार चन्द्राकर, जितेंद्र साहू,डिगेश्वर साहु,मेघराज साहू,पीताम्बर सेन ,सुभाष चंद्रकार ,गगन तोंडेकर,सतीश देवांगन,गाइड विभाग से चंद्रकांता महिरवार, पूरी हरपाल, वीणा साहू ,उषा किरण ठाकुर,रूखमणी बघेल,करगिला तोंडेकर ,ऋचा यादव ,रोशनी ध्रुव, कु दुर्गा हरपाल,सरिता ठाकुर,भगवंतीन, रीना निर्मलकर , शामिल हैं। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ उनके प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव शेषनारायण साहू ने किया।