कारोबार
मीतनिशा एडवरटाईजर्स दफ्तर का स्थानांतरण
21-Feb-2021 12:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 फरवरी। मीतनिशा एडवरटाईजर्स एजेंसी के संचालक ओंकार सिंह ने बताया कि 28 वर्ष पुरानी मीतनिशा एडवरटाईजर्स अपने नई साजसज्जा के साथ अपने पुराने पते रामसागरपारा से लालपुर स्तिथ फ्रूट मार्केट के पास रियो काम्प्लेक्स में स्तानन्तरण हो रही है। इस आफिस में प्रिंट मीडिया के अलावा रेडियो, टेलिविजन, सिनेमा, ग्राफिक डिज़ाइन आदि सेवाओं से ग्राहक लाभ ले सकेंगे। एक छत के नीचे सभी सुवधाएं उपलब्ध रहेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


