कारोबार

अविनाश सनसिटी में नवनिर्मित क्लब सनसिटी का शुभारंभ कल
19-Dec-2020 2:36 PM
 अविनाश सनसिटी में नवनिर्मित क्लब सनसिटी का शुभारंभ कल

रायपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल स्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के द्वारा अविनाश सनसिटी में नवनिर्मीत क्लब सनसिटी का उद्घाटन 20 दिसंबर को किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथी सत्यनारायण शर्मा, विधायक ग्रामीण क्षेत्र व विशेष अतिथि  महापौर एजाज ढेबर उपस्थित होंगे।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि अविनाश गु्रप की सर्वसुविधायुक्त आवासीय कालोनी अविनाश सन सिटी, सड्डू, दलदल सिवनी रायपुर में 30 एकड़ में फैला प्रोजेक्ट है, जहां पर 775 स्क्वैयर फीट से 2000 स्क्वैयरफीट के शानदार प्लॉट व बगंलोज का प्र्रोजेक्ट है। शहर की बसाहट के बीच प्राईम लोकेशन में सर्वसुविधा युक्त आधुनिक जीवनशैली से संम्पूर्ण है।

श्री सिघंानिया के अनुसार अविनाश सन सिटी का डेव्हलपमेंट कार्य  जैसे की सनसिटी, भव्य प्रवेश द्वारा, सुंदर गार्डन, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथियेटर, चौड़े और सिमेंटेड रास्ते, सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए कम्पाउंड वॉल, सिवेज टंीटमेंटप्लांट, वाटरसाफ्टनर प्लांट एवं ओवरहेड टैंक का पुर्णरुप से तैयार है। कॉलोनी में आधुनिक स्टीट लाईट, जॉगिंग पार्क, लैण्डस्केप गार्डन के अलावा बच्चों के लिए आधुनिक खिलौनों के साथ आकर्षक बच्चों के खेल का मैदान भी तैयार है।

आवासीय विकसित प्लॉट्स सभी के बजट के अनुरूप है अविनाश सन सिटी ‘आवासीय कालोनी एक आदर्श लोकेशन पर स्थित है। अविनाश सन सिटी से मोवा, शकंर नगर, पंडरी, रेल्वे स्टेशन, उरकुरा, रिगं रोड 3 से कनेक्टवीटी बहुत अच्छी है। ‘अविनाश सन सिटी’ शहर के तेजी से विकसित हो रहे कॉरीडोर जहां औद्योगिक एवं आवासीय विकास तेजी से हो रहा है।


अन्य पोस्ट