कारोबार
जीके होण्डा में एस-बेल्ड, ग्रेजिया एवं लीवो की ई-लॉचिंग
22-Aug-2020 5:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 अगस्त। होण्डा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. के तेलीबांधा स्थित अधिकृत विक्रेता जीके होण्डा के संचालक पुनीत परवानी द्वारा नई एस-बेल्ड, ग्रेजिया एवं लीवो लांच की गई। इस अवसर पर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम लाइव में दर्शकों की दिलचस्पी दिखी।
जीके होण्डा के महाप्रंबधक तमल कर्माकर ने एस-बेल्ड, ग्रेजिया एवं लीवो के आकर्षक फिर्चस के बारे में बताया कि इसमें एडवांस स्मार्ट इएसपी टेक्नॉलाजी हैं, जो उच्च शक्ति और उच्च इंजन क्षमता के साथ ही पीजीएमएफ आई इंजन वाला है। जो बेहतर माइलेज देता है। इस गणेश चर्तुथी के अवसर पर ग्राहकों के लिए न्यूनतम 5 हजार के डाउन पेमेंट पर गाड़ी खरीदने का सुनहरा अवसर है। तथा एसबीआई के्रडिट व डेबिट कार्ड में 4 हजार तक का केशबैक भी दिया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे