कारोबार

अविनाश वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर फर्नीचर फ्री
18-Jul-2020 7:31 PM
अविनाश वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर फर्नीचर फ्री

रायपुर, 18 जुलाई। अविनाश वाटिका में आकर्षक कीमतों पर 1, 2 व 3 बीएचके फ्लैट और साथ में शानदार ऑफर दिया जा रहा है। अविनाश ग्रुप ग्राहकों को 13.25 लाख से 26.18 लाख रुपये के बजट में घर का सपना पूरा करने का अवसर दे रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी बायर्स अपने बजट के अनुरूप अपनी पंसद का घर ऑन द स्पॉट बुकिंग करा सकते है। ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना भी है। जिसके अंतर्गत 13.25 लाख में 1 बीएचके 19.13 लाख में 2-बीएचके और 26.18 लाख में 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग पर फर्नीचर फ्री दिया जा रहा है।

अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया के मुताबिक अविनाश वाटिका में 13.25 लाख रुपये की कीमत में फ्लैट एक अकल्पनीय तोहफा है, जो कि शानदार लोकेशन बिलासपुर हाईवे रोड पर स्थित आकाशवाणी के पीछे, उरकुरा स्टेशन रोड के पास है। ग्राहकों के लिए मॉडल फ्लैट तैयार है जिसे देखकर वे अपने घर का जीवंत रूप देख सकते है।

इस परियोजना में 1-बीएचके के 144 और 3 बीएचके के 64 फ्लैट्स है। साथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार हर ब्लॉक में दो लिफ्ट, जिम मंदिर गार्डन, बैडमिंटन कोर्ट, कम्यूनिटी हॉल जैसी अन्य सुविधाएं दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट