कारोबार
शासकीय फिजीयोथेरेपी महावि. का रंगारंग वार्षिकोत्सव
रायपुर, 27 जनवरी। शासकीय फिज़ीयोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर ने बताया कि वार्षिकोत्सव उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी के पात्रा, कुलपति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विवेक चौधरी, अधिष्ठाता, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर तथा विशेष अतिथि, डॉ दिनेश कुमार सिन्हा, रेजिस्ट्रार, आयुष विश्वविद्यालय पधारे।
महाविद्यालय ने बताया कि सम्मन्नीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा मेधावी महाविद्याल के छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष भर आयोजित खेल कूद, पोस्टर, क्विज़, नृत्य, गायन, नाटक एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता रहे प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। डॉ रोहित राजपूत (पीटी) प्राचार्य, शासकीय फिज़ीयोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जिसमें महाविद्यालय की गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी, गुजराती, हरयानवी, बॉलीवुड, टॉलीवुड सहित अन्य राज्यों के लोक नृत्य की अद्भुत छटा बिखेरी। डॉ चानन गोयल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभारी अधिकारी ने धन्यवाद दिया।


