कारोबार

भारत माता एवं राष्ट्रपिता की पूजा और माल्यार्पण से छत्तीसगढ़ चेंबर ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
27-Jan-2026 4:00 PM
भारत माता एवं राष्ट्रपिता की पूजा और माल्यार्पण से छत्तीसगढ़ चेंबर ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

रायपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को प्रात: 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

श्री थौरानी ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, व्यापारी एवं उद्योगपति बंधुओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा, पूर्व चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष- जैन जितेन्द्र बरलोटा, चेम्बर संरक्षक- पूरनलाल अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, चेयरमेन-गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सलाहकार- अमरजीत सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग एवं चेम्बर सलाहकार, तिलोकचंद बरडिय़ा, सरल मोदी, मोहनलाल तेजवानी, चंदर विधानी, भूपेश कुमार पोपट, चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, पूर्व चेम्बर कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल,चेम्बर उपाध्यक्ष-लोकेश चन्द्रकांत जैन।

श्री थौरानी ने बताया कि प्रकाश लालवानी, संतोष जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, राजेश पोपटानी, मनीष प्रजापति, विकास पंजवानी, शांतिलाल बरडिय़ा, दिलीप इसरानी, मुकेश अग्रवाल अंबिकापुर, चेम्बर मंत्री-आलोक शर्मा, किशोर कुंदनानी, महेश जेठानी, नितेश अग्रवाल, रितेश वाधवा।

श्री थौरानी ने बताया कि सतीश बागड़ी, शंकर पिंजानी, विनोद पाहवा, गुलाबचंद्र साहू, पंकज कुमार जैन, महिला चेम्बर-श्रीमती हेमल शाह, राजेन्द्र जग्गी, अध्यक्ष, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, अशोक छेतीजा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कन्फेक्शनरी एसोसियेशन, सुरेश गंगवानी एवं अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट