कारोबार

​कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, उद्योग कैट और व्यापारिक संगठनों ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
27-Jan-2026 3:51 PM
​कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, उद्योग कैट और व्यापारिक संगठनों ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

रायपुर, 27 जनवरी। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन श्री जितेंद्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री वासु मखीजा, श्री राम मंधान, श्री भरत जैन, श्री राकेश ओचवानी एवं श्री शंकर बजाज ने संयुक्त रूप से बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश कार्यालय में 77वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसर्पोट कैट,  उद्योग कैट, व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारी सहित व्यापारीगण शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी जी रहे।

77 वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि आज हम 77 वॉ गणतंत्र दिवस मना रहे है। उन्होनें आगे बताया कि सर्वप्रथम कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन ने भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया एवं पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये।

श्री पारवानी ने कैट, युवा कैट महिला कैट, ट्रांसर्पोट कैट, उद्योग कैट, व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारियों, ईकाई प्रभारीयों एवं सभी सदस्यों सहित प्रदेश की जनता को 77 वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी।


अन्य पोस्ट