कारोबार
उमड़ा जनसैलाब, 11 हजार पहुंचा बिक्री का आंकड़ा
रायपुर, 27 जनवरी। राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन श्री मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया, श्री शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन श्री विवेक गर्ग ने बताया कि मंडे रिपब्लिक डे को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
राडा ने बताया कि श्रीराम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के ‘राडा ऑटो एक्सपो-26’ में संडे को भारी भीड़ उमड़ी। कार, बाइक समेत एक्सपो में लगे वाहनों के स्टॉलों में पहुंचकर लोग वाहनों को देखते, टेस्ट ड्राइव करते और पसंद आने पर बुकिंग कराते रहे। शाम के समय एंटरटेनमेंट का तडक़ा लगा। डांस और म्युजिक शो का ग्राहक रात तक आनंद लेते रहे। संडे को मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत थे। उन्होंने राडा ऑटो एक्सपो की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्राहकों को एक ही स्थान पर वाहन खरीदी की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 6 दिनों में 11 हजार पहुंच गया है।
राडा ने बताया कि राडा ऑटो एक्सपो स्थल पर संडे को फैशन शो में रैम्प पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा। प्रतिभागियों ने अपनी अदाओ से दर्शकों की वाहवाही लूटी। डांस ट्रुप ने भी मोहक प्रस्तुति दी। आयोजन रात तक चलता रहा।


