कारोबार
भारत के दिव्य चरित्र : जैनत्व से प्रेरणा पुस्तक मिनाक्षी लेखी को भेंट
12-Jan-2026 2:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। जैन धर्म की महान विभूतियों पर आधारित पुस्तक भारत के दिव्य चरित्र जैनत्व से प्रेरणा के संदर्भ में सकल जैन समाज के समन्वयक मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मिनाक्षी लेखी को भेंट की।
इस प्रतिनिधिमंडल में विकास दुग्गड़ चंद्रकांत लुंकड, प्रवीण कुमार जैन, उत्तम संखलेचा, हर्ष बैद एवं गगन बरडिय़ा सम्मिलित थे। भेंट के दौरान उन्होंने पुस्तक की अवधारणा, उद्देश्य तथा इसकी सामाजिक एवं राष्ट्रीय उपयोगिता से उन्हें अवगत कराया। यह कृति सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य से लेकर डॉ. विक्रम साराभाई तक जैन परंपरा से प्रेरित 13 महान विभूतियों के जीवन, त्याग एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को शोधपरक रूप में प्रस्तुत करेगी।
संयोजक प्रवीण सिंगी ने पुस्तक की विस्तृत विषय-सूची का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


