कारोबार
छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल से गरम कपड़े पा खिले वृद्धों के चेहरे
30-Nov-2025 12:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 नवंबर। छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए रावतपुरा कॉलोनी स्थित छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल द्वारा माना कैंप स्थित वृद्धाश्रम में गर्म कपड़ों का दान किया गया। शिक्षिकाओं तथा पालको द्वारा गर्म वस्त्रों का दान किया गया।
स्कूल ने बताया कि उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक छा गई। जब सर्द ठिठुरती शाम को बदन पर उनके कंबल आ गई। विद्यालय के बच्चे सृष्टि धनकर,सात्विक भोय, रुंआश ओझा, घृतिका यदु कक्षा शिक्षिका श्रीमती पिंकी कर्मकार और प्राचार्या श्रीमती अपर्णा कर्मकार उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


