कारोबार
रायपुर, 31 अक्टूबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा दिनांक 30.10.2025 को भवन्स आर के सारडा विद्या मंदिर, सड्डू में पेास्ट र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कर्मचारी भविष्यं निधि संगठन के नई दिल्लीो मुख्यागलय के निदेशानुसार कार्यालय में मनाए जा रहे ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ के अंतर्गत यह आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साद्महपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में भविष्यस निधि कार्यालय की ओर से श्री आकाश अग्रवाल, सहायक भविष्यय निधि आयुक्तम, एंव विद्यालय के प्राचार्य श्री दलजिंदर सिंग एंव श्रीमती पुष्पाा राजावत उपस्थित थी। श्री आकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यरक्षता करते हुए जानकारी दी कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ता्ह की थीम ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मे दारी’ है तथा इसके संबंध में विस्तृात जानकारी उपस्थित छात्रो को प्रदान की ।
इस प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया जिसमें विजेता छात्रों को कर्मचारी भविष्यत निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पुरस्कृंत किया ।


