कारोबार
कंपनी कार्यालय के बाहर लिखना होगा मालिक का नाम, कोड नंबर और अन्य जानकारी-ईपीएफओ
12-Oct-2025 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अक्टूबर। क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के सहायक भविष्य निधि आयुक्त आकाश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य कार्यालय के निदेशानुसार नवीन निदेश जारी किए है कि में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारी भविष्यन निधि संगठन के अंतर्गत व्याशप्ता समस्तप संस्थातओं को अपने परिसर के बाहर भविष्या निधि कोड, पजींकृत मालिक का नाम, व्यातप्ति तिथि, शाखाओ की संख्याद्ब, मुख्या शाखा का पता, एवं जिस क्षेत्रीय कार्यालय के अतंर्गत व्यााप्त है उसका नाम इत्योदि जानकारी प्रदर्शित करना आवश्य,क है जिसके लिए उन्हें 15 दिन की समय सीमा दी गयी है। छत्तीागढ़ प्रदेश में स्थित समस्ती व्या्प्तु संस्था-ओं को अपने प्रवेश व्दार / वेबसाईट / मोबाईल एपलीकेशन पर प्रपत्र 5ए में दी गयी जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यकक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


