कारोबार

45 वर्षों से हमने ग्राहकों का विश्वास जीता, सेल्स उपरांत सर्विस हमारी विशेषता-सिंह
05-Oct-2025 1:48 PM
45 वर्षों से हमने ग्राहकों का विश्वास जीता, सेल्स उपरांत सर्विस हमारी विशेषता-सिंह

बल्देव फर्नीचर में 30 से 50 प्रतिशत तक मिलेगी त्यौहारी छूट

रायपुर, 5 अक्टूबर। गुरुनानक चौक स्थित बलदेव फर्नीचर के संचालक लखविंदर सिंह ने बताया कि इन त्योहारों के शुभ अवसरों पर विशेष ऑफर दिए जा रहे है।

श्री सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे सभी ब्रांडेड कंपनी नीलकमल, इटालिका, ईजी,पूजा,अरोमा के अलावा लग्जऱी फर्नीचर में बेडरूम सेट,सोफा सेट,डाइनिंग टेबल,ऑफिस फर्नीचर, रिक्लाइनर चेयर, रिवाल्विंग चेयर,ऑफिसर्स टेबल,वेटिंग चेयर,मोल्डेड फर्नीचर,ऑफिस फर्नीचर,नीलकमल गद्दे,गोदरेज के फर्नीचर एवं सैफ,आउटडोर फर्नीचर और भी बहुत कुछ उपलब्ध है।

श्री सिंह ने यह भी बताया कि 45 वर्षों से हमने ग्राहकों का विश्वास जीता है। सेल्स उपरांत सर्विस ही हमारी विशेषता है । अभी हमने 30 से 50 प्रतिशत तक विशेष छूट रखी है।


अन्य पोस्ट