कारोबार

ग्रीन पैकेजिंग में एमएसएमई के लिए अवसर पर सिपेट में कार्यशाला संपन्न
25-Aug-2025 2:12 PM
ग्रीन पैकेजिंग में एमएसएमई के लिए अवसर पर सिपेट में कार्यशाला संपन्न

रायपुर, 25 अगस्त। सिपेट ने बताया कि भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना क्रड्डद्बह्यद्बठ्ठद्द ड्डठ्ठस्र ड्डष्ष्द्गद्यद्गह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ शद्घ रूस्रूश्व श्चद्गह्म्द्घशह्म्द्वड्डठ्ठष्द्ग (क्र्ररूक्क) योजना के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ की क्र्ररूक्क नोडल एजेंसी ष्टस्ढ्ढष्ठष्ट एवं उद्योग संचालनालय के सहयोग से सिपेट, रायपुर परिसर में रूस्रूश्व इकाइयों के प्रतिनिधियों हेतु ग्रीन पैकेजिंग को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

सिपेट ने बताया कि  सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया।तत्पश्चात डॉ.आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख द्वारा अतिथियों, विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वर्तमान में ग्रीन पैकेजिंग के महत्व एवं आवश्यकता को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन हेतु रूस्रूश्व मंत्रालय, उद्योग संचालनालय एवं ष्टस्ढ्ढष्ठष्ट के अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया तथा सभी प्रतिभागियों से  सक्रिय रूप से कार्यशाला में भाग लेने का आह्वान किया गया। अरविंद तिवारी, सहायक संचालक,रूस्रूश्व एवं श्री जागेश्वर कुमार साहू, उप संचालक, उद्योग संचालनालय द्वारा कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया।


अन्य पोस्ट