कारोबार

इशरे रायपुर चैप्टर के पदभार ग्रहण में सिद्धांत फिर बने अध्यक्ष और श्रेयांश प्रेसीडेंट इलेक्ट
21-Aug-2025 2:48 PM
इशरे रायपुर चैप्टर के पदभार ग्रहण में सिद्धांत फिर बने अध्यक्ष और श्रेयांश प्रेसीडेंट इलेक्ट

रायपुर, 21 अगस्त। इशरे के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन एनआईटी रायपुर के गोल्डन टावर में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इशरे के रीजनल डायरेक्टर अमरेन्द्र गोस्वामी उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता रवि जग्गी ने की।

इशरे ने बताया कि रायपुर सब चैप्टर उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए,ढ्ढस्॥क्र्रश्व के राष्ट्रीय कार्यालय के द्वारा रायपुर चैप्टर के रूप में प्रमोटेड किया गया लिए। इस अवसर पर पुन: अध्यक्ष के रूप में सिद्धांत शर्मा ने इशरे रायपुर चैप्टर की अध्यक्षता की शपथ ली। साथ ही, प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में श्रेयांस दस्सानी ने भी शपथ ग्रहण किया । सचिव पद पर संध्या सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप महोबे ने भी अपने पद की जिम्मेदारी संभाली।

इशरे ने यह बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक पेड़ माँ के नाम के रूप में पौधारोपण के साथ हुई, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। इशरे एक अग्रणी संस्था है जो उद्योग में शिक्षा और रोजगार सृजन के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दे रहा है। यह संस्था तकनीकी शिक्षा और उद्योग से जुड़े लोगों के बीच संवाद स्थापित कर, नवाचार व कौशल विकास को बढ़ावा देती है। यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि ढ्ढस्॥क्र्रश्व का कार्यक्षेत्र देश के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा।


अन्य पोस्ट