कारोबार

विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य देने आंजनेय विवि ने कराया करियर काउंसलिंग सेशन
02-Jul-2025 3:30 PM
विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य देने आंजनेय विवि ने कराया करियर काउंसलिंग सेशन

रायपुर, 2 जुलाई।आंजनेय विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.जयेन्द्र नारंग ने बताया कि  शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करता आंजनेय विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य का 16वां निजी विश्वविद्यालय है। राजधानी रायपुर के हृदय स्थल पर स्थित 25 एकड़ में फैला यह आधुनिक और हरित परिसर छात्रों को विश्वस्तरीय शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है।

डॉ.नारंग ने बताया कि विद्या परम बल-अर्थात ज्ञान ही परम बल है को विश्वविद्यालय ने अपना आदर्श वाक्य बनाकर संकेत दिया है कि यहां शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखकर, जीवन की शक्ति के रूप में विकसित किया जाएगा।

 

डॉ.नारंग ने बताया कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है। आधुनिक प्रयोगशालाओं, डिजिटल लाइब्रेरी, अनुभवी शिक्षकों और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों के साथ यह विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं के लिए  नए अवसरों का सृजन कर रहा है। 

डॉ.नारंग ने बताया कि इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने हेतु करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विश्वविद्यालय के  डायरेक्टर डॉ. जयेंद्र नारंग ने विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित संभावित करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्र में फोरेंसिक साइंस, फिल्म निर्माण, पत्रकारिता, फैशन डिजाइन, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्सों से जुड़े करियर मार्गों, उद्योग की आवश्यकताओं, कौशल विकास और रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।  छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने समस्या का समाधान भी प्राप्त किया। डॉ. जयेंद्र नारंग का कहना है कि इस प्रकार के काउंसलिंग सत्र छात्रों में जागरूकता, आत्मविश्वास और करियर के प्रति स्पष्टता बढ़ाती हैं।


अन्य पोस्ट