कारोबार

रायपुर, 22 अप्रैल। शंकर नगर खम्हारडीह स्तिथ कल्याण पब्लिक हा.से. स्कूल ने बताया कि सभागार मे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी माताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित स्वस्थ् शिशु प्रतियोगिता मे 87 से अधिक बच्चों ने भाग लिया एवं पुरुस्कार जीते. सीनियर वर्ग से अलंकृता दीक्षित जूनियर वर्ग से वेद ने प्रथम रह कर बाजी मारी। बच्चों के हाइट. वेट . डाइट. आदि का चेकअप शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका शरीन. डॉक्टर इतिश्री वर्मा. नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शरण श्रीवास्तव तथा डॉक्टर सुनील गोल्हानी ने किया एवं उन्हें उचित खान पान . हेल्थी डाइट देने. फास्ट फूड , कोल्ड ड्रिंक से दूरी बनाने कि सलाह दी।
स्कूल ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत सीनियर वर्ग मे अलंकृता दीक्षित प्रथम. पृष्का फूलकर द्वितीय . श्रेया विश्वकर्मा तृतीय रही. जूनियर ग्रुप मे वेद प्रथम . नायशा आहूजा द्वितीय. मोनिका निर्मलकर तृतीय रही..अन्य ग्रुप बेस्ट ड्रेसअप आरना शर्मा. वैभवी सोनी. चाभी चीक्स जघेल. क्यूट स्माइल अनमोल नारवानी स्पार्कलिंग आईस दीप्ति गोस्वामी इत्यादि को स्कूल डायरेक्टर राजेश सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया द्य कार्यक्रम का संचालन शीला गूजर ने किया, कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पालक, अभिभावक , शिक्षकगण उपस्थित थे।