कारोबार
रामगढिय़ा सेवक सभा ने 131 महिलाओं के सामाजिक योगदान को किया सम्मानित
19-Mar-2025 2:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 मार्च। रामगढिय़ा सेवक सभा की महिला विंग ने बताया कि समाज की डॉक्टर्स,होम ट्यूटर्स, योगा इंस्ट्रक्टर, शेफ,पॉलिटिकल फेस, टेलर्स और अन्य कुल 131 महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइकोलॉजिस्ट डॉ वर्षा वरवडंकर, (फैशन डिजाइनिंग) कॉलेज परमिंदर कौर और जाने माने न्यूट्रीशन एंड वेलनेस कंसल्टेंट हैप्पी सिंह एवं गगनदीप सिंह आमंत्रित थे, जिन्होंने बहु मूल्य जानकारियां दी। महिला विंग द्वारा कॉमेडी डांस की प्रस्तुति से ऑडियंस हास्य से लोटपोट हो गई। मंच संचालन की भूमिका कवलजीत कौर (सोनू) और अंशु राणा निभाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे