कारोबार

मिलेनियल जनरेशन वाले बीबीए सेक्शन-एफ विद्यार्थियों को युक्ति 2025 ने किया नॉस्टैल्जिक
20-Feb-2025 3:17 PM
मिलेनियल जनरेशन वाले बीबीए सेक्शन-एफ विद्यार्थियों को युक्ति 2025 ने किया नॉस्टैल्जिक

  बेंगलुरु की जैन (डीम्ड-टू-बी) यूनिवर्सिटी का आदर्श सांस्कृतिक-शैक्षणिक संयोजन  

बेंगलुरु, 20 फरवरी। जैन (डीम्ड-टू-बी) यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज ने बताया कि बहुप्रतीक्षित युक्ति 2025, जो अपनी ऊर्जावान माहौल और विविध कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है, एक अंतर-कक्षा कॉलेज उत्सव के रूप में छात्रों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार था।

कॉलेज ने बताया कि यह आयोजन द्वारा 19 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था, और इसे प्रो-वाइस चांसलर, जैन (डीम्ड टू बी) यूनिवर्सिटी एवं निदेशक, सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ. दिनेश नीलकांत के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।

कॉलेज ने बताया कि फेस्ट ने सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का एक आदर्श संयोजन प्रस्तुत किया, जिससे युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताएं प्रदर्शित करने का मंच मिला। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष  भी उपस्थित थे। इस वर्ष युक्ति का थीम था, जो नवाचार और उत्साह को दर्शाता है।

कॉलेज ने बताया कि इवेंट के बारे में बात करते हुए, छात्रों ने कहा, युक्ति सिर्फ एक फेस्ट नहीं है, बल्कि यह छात्रों के जुनून, टीमवर्क और उत्कृष्टता का उत्सव है। हम अपनी कक्षा को  कह रहे हैं और जीतने की पूरी उम्मीद रखते हैं। उत्साह को और बढ़ाते हुए,  सेमेस्टर की क्चक्च्र स्न कक्षा ने सेलिब्रिटी प्रमोशन, लाइव म्यूजिक (डीजे), और भव्य मॉडल सेरेमनी जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी पेश किए, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया। 

कॉलेज ने बताया कि कॉलेज की सभी कक्षाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ, युक्ति 2025 ने अंतर-कक्षा कॉलेज उत्सवों के लिए नए मानदंड स्थापित किए।


अन्य पोस्ट