कारोबार
प्रकृति की ओर सोसायटी की राज्यपाल डेका से भेंट
03-Jan-2025 1:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राज्यस्तरीय फल-फूल-सब्जी प्रतियोगिता का दिया आमंत्रण
रायपुर, 3 जनवरी। प्रकृति की ओर सोसायटी ने बताया कि सदस्यों ने राज्यपाल रेमन डेका को जनवरी 10 ,11,12, गांधी नेहरू उद्यान में आयोजित, राज्यस्तरीय फल फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में सादर आमंत्रित करने हेतु सौजन्य मुलाकात की।
अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने सोसायटी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । राजपाल ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की और इस पहल को पर्यावरण संरक्षण एवं कृषि विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया मुलाकात के दौरान विशेष रूप से मोहन वर्ल्यानी ,निर्भय धाडीवाल ,जयेश पीथालिया, डॉ. अनिल चौहान उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे