कारोबार

केन्द्र रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना पर ईपीएफओ ने दी जानकारी
31-Dec-2024 12:43 PM
 केन्द्र रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना पर ईपीएफओ ने दी जानकारी

रायपुर, 31 दिसंबर। ईपीएफओ ने बताया कि वित्त मंत्री,भारत सरकार ने वर्ष 2024-25के केन्द्री य बजट में ‘रोजग़ार लिंक्डग प्रोत्साहन’ योजना की घोषणा की है ।  लाभप्राप्त् करने हेतु सदस्यों  को आधार बेस्डत ओटीपी के माध्य्म से अपने यूएएन को एक्टी वेट कराना होगा साथ ही अपने बैंक अकाउंट में आधार सीड कराना होगा। यूएएन एक्टी वेशन ईपीएफओ के समस्ते एप्लीाकेशन के लिए जैसे पासबुक देखना और डाउनलोड करना, ऑनलाइन क्ले म फाइल करना, क्लेतम को ट्रैक करना और पर्सलन डिटेल्सक को अपडेट करना,खाता अंतरण करना, निकासी करना, शिकायत दर्ज करना आदि के लिए भी आवश्य क है।  

ईपीएफओ ने बताया कि आधार बेस्डस यूएएन एक्टीिवेट करना बेहद आसान है। इसे इस प्रकार से किया जा सकता है -1.सर्वप्रथम ईपीएफओ के वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं । 2.तत्पश्चातत ईपीएफओ केसदस्य पोर्टल पर जाएं।3. ‘महत्वपूर्ण लिंक’ के अंतर्गत ‘सक्रिय यूएएन’ लिंक पर क्लिक करें। 4. सदस्यह का यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। 5. सदस्यह यह सुनिश्चित करें कि ईपीएफओ की डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ लेने के लिए उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ हो।

ईपीएफओ ने बताया कि 6. इसके पश्चाुत्आधार ओटीपी सत्यापन करना होगा। 7. सदस्यध के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए ‘प्राधिकरण पिन प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। 8. एक्टिवेशन पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें। 9. सफलता पूर्वक सक्रीय होने पर सदस्य। के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त’ होगा। 10. आवश्यवकताहोने पर सदस्य  अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट