कारोबार
योग साधकों ने नारी शक्ति दिवस मनाया
29-Dec-2024 4:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 दिसंबर। योग साधको ने नारी शक्ति दिवस बहुत उत्साह से मनाया सर्वप्रथम गायत्री मंत्र ओम की ध्वनि के साथ सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास ममता अग्रवाल ने करवाया कल्पना एवं संतोष द्वारा आसन पटेल भैय्या ने प्राणायाम करवाये आसनो का उतकृष्ट प्रदर्शन पूर्णिमा और प्रीति ने की मंच संचालन नीता भंडारकर ने किया केंद्र प्रमुख ममता ने उदबोधन मे सीता विलयम्स कल्पना चावला किरणबेदी का उदाहरण देते हुए बतलाई की नारी छू सकती है आकाश बस उसे है मौके की तलाश प्रबंधन और प्रसाद व्यवस्था का दायित्व गीता हाटे ने बहुत सुन्दर की मनोरंजक गेम मे रितु जया और कौशल्या ने जीत हासिल की। साव भैय्या दीपक भैय्या मैराल अंकल नथ्थानी अंकल दत्ता भैय्या जी का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे