कारोबार
साईं टीवीएस में अपाचे 160 4वी यूएसडी के नए मॉडल की लांचिंग
27-Dec-2024 2:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 दिसंबर। साईं टीवीएस के मैनेजर भूपेंद्र यादव ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कंपनी टीवीएस द्वारा फाफाडीह स्थित टीवीएस का एक्सक्लूसिव शोरूम साईं टीवीएस में अपाचे 160 4वी यूएसडी के नए मॉडल की लांचिंग की गई लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों को 6 अपाचे की डिलीवरी तुरंत की गई इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के ञ्जरू श्री नीरज सिंह एवं देवाशीष पांडा विशेष रूप से उपस्थित थे साथ ही शोरूम के डायरेक्टर हरीश मथानी, सुमित सजनानी,विकास मथानी,लक्ष्य मथानी एवं अमनमित सिंह सलूजा उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि अपाचे तीन कलर में उपलब्ध कराई गई है गाड़ी ब्लैक, ग्रे एवं व्हाइट कलर में उपलब्ध है। अपाचे 160 4वी में थ्री राइट मोड्स, ड्यूल चैनल एबीएस रेड अलॉय विल एडजेस्टेबल लीवर एवं क्लच और स्मार्ट्स कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की खूबियां दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे