कारोबार
सीएसके स्कूल नौनिहालों ने माना कैंप स्थित वृद्धाश्रम में गर्म कपड़ों किए दान
09-Dec-2024 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 दिसंबर। सी.एस.के. स्कूल ने बताया कि दान करना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है। दान एक सर्वोच्च गुण है और वह महान माध्यम है जिसके माध्यम से ईश्वर की दया मानव जाति तक पहुंचती है।
स्कूल ने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए सी.एस.के. स्कूल रावतपुरा कॉलोनी फेस वन के बच्चों द्वारा माना कैंप स्थित वृद्धाश्रम में शनिवार को स्कूल के बच्चों द्वारा गर्म कपड़ों का दान किया गया। इसमें स्कूल के अभिभावकों और शिक्षिकाओं ने गर्म कपड़े दान कर अपनी अहम भूमिका निभाई।
स्कुूल ने बताया कि क्लास पी पी 2के बच्चों केव्यांश ,रुद्रांश ,वीरेंद्र ,तीक्षा द्वारा गर्म कपड़ों का दान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे