कारोबार

हियरिंग केयर सेंटर द्वारा नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर
18-Nov-2024 2:21 PM
हियरिंग केयर सेंटर द्वारा नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर

रायपुर, 18 नवंबर। हियरिंग केयर सेंटर ने बताया कि मरीजो को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  बैरन बाज़ार छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास स्थित हियरिंग केयर सेंटर द्वारा दिनांक 14 से 18 नवंबर 2024 तक प्रात: 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक (गुरुवार से सोमवार) एवं रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है उक्त शिविर में मरीजों को श्रवण यंत्र पर भारी छूट प्रदान की जा रही है। वही साथ ही कोक्लियर इम्पलांट (परामर्श),स्वीच थेरेपी पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

हियरिंग केयर सेंटर ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध कंपनी फिलिप्स एवं  re&ton के Hearing Aids Abailavle है।हियरिंग केयर सेंटर की एक और ब्रांच कचहरी चौक कृष्णा कॉम्प्लेक्स में स्थित है एवं भिलाई में शास्त्री नगर सुपेला ,बिलासपुर में मगर पारा रोड़ कोरबा में निहारिका रोड कोसा बाड़ी एवं अभिकापुर में बाबु पारा स्थित है जहाँ मरीज इन सेन्टरों में आकर नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का लाभ उठा सकते है। उक्त परामर्श शिविर में छत्तीसगढ़ के दूर-दूर क्षेत्रो से मरीज अपना बहरापन दूर करने के लिए यहां आते हैं।
 


अन्य पोस्ट