कारोबार
रायपुर, 21 अक्टूबर। सुप्रसिद्ध ब्रांड लैंसट्रैक के संचालक ने बताया कि इस दिवाली अपने उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। दिवाली सेल के अंतर्गत लैंसट्रैक अपने इंटरनेशनल ब्रांड के सनग्लासेस पर 50प्रतिशत तक की आकर्षक छूट प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, इंटरनेशनल ब्रांड लेंस की खरीदी पर एक के साथ एक मुफ्त का विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। लैंसट्रैक के इन-हाउस प्रोडक्ट्स पर भी उपभोक्ताओं के लिए शानदार ऑफर उपलब्ध हैं। कैटेगरी के तहत ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें फ्रेम और सनग्लासेस की शुरुआती कीमत मात्र 799 से है। साथ ही, कॉन्टैक्ट लेंस की शुरुआती कीमत 169 रखी गई है, जिससे उपभोक्ता बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद किफायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।
संचालक ने बताया कि लैंसट्रैक के एक्सक्लूसिव शोरूम शहर के प्रमुख स्थानों जैसे शंकर नगर, बुढ़ापारा, राजकुमार कॉलेज, पचपेड़ी नाका, न्यू राजेंद्र नगर, जय स्तंभ चौक, मरीन ड्राइव और मोवा में स्थित हैं। इस दिवाली विशेष ऑफर का उपभोक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है और लैंसट्रैक के शोरूम्स में उत्साहपूर्वक खरीदारी हो रही है। लैंसट्रैक की इस दिवाली सेल से उपभोक्ताओं को बेहतरीन इंटरनेशनल और इन-हाउस ब्रांड के चश्मे और लेंस विशेष कीमतों पर मिल रहे हैं, जो न केवल फैशन के लिए बल्कि उनकी आँखों की सुरक्षा के लिए भी उपयुक्त हैं। इस शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए, उपभोक्ता नजदीकी लैंसट्रैक शोरूम में जाकर या ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।


