कारोबार
वाणी वाचन थैरेपी सेंटर को बच्चों की देखभाल के लिए इंदिरा जैन के प्रयासों से मिले 1 लाख
20-Oct-2024 1:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमरीका से अलका ने माता की दीर्घायु कामना करते दिया सहयोग
रायपुर, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन ने बताया कि परिषद संचालित वाणी वाचन थेरेपी सेंटर में उनके प्रयासों से अमेरिका में निवासरत अलका ने अपनी मां इंदु बाई पाटनी की दीर्घायु कामना करते हुए अपने भतीजे प्रतीक जैन से 100000 रूपये परिषद के बच्चों हेतु दान पहुंचाया।
परिषद ने बताया कि प्रतीक ने वाणी वाचन थेरेपी सेंटर का अवलोकन किया एवं थेरेपी सेंटर की प्रशंसा की। अलका ने भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्रीमती जैन ने प्रतिक का श्रीफल-शॉल से सम्मान किया। परिषद ने परिवार, माताजी की दीर्घायु की कामना करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


