कारोबार

खेल भावना जरूरी, जीत-हर लगी रहेगी, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें-तिवारी
18-Oct-2024 1:15 PM
खेल भावना जरूरी, जीत-हर लगी रहेगी, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें-तिवारी

रायपुर, 18 सितंबर। अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि प्रदेश के 16 महाविद्यालय से पहुंचे टीम के कोच मल य अटारी डॉ देवाशीष हजरा धमतरी प्यारेलाल साहू रायपुर राजेश तिवारी रायपुर वीरेंद्र जांगड़े अभनपुर अश्विनी ठाकरे अभनपुर लक्ष्मी साहू नगरी राहुल पासवान यूटीडी अनुपम आदि की विशेष उपस्थिति रही।

श्री तिवारी ने बताया कि 16 महाविद्यालय के सभी खिलाड़ी व कोच का प्रतियोगिता में स्वागत और अभिनंदन है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए जीत और हर लगी रहती है सभी खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का नाम रोशन करें आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

श्री तिवारी ने बताया कि जिस भाव से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे हैं वही भाव बना रहना चाहिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से महाविद्यालय को प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला है यह हर्ष का विषय है इस प्रतियोगिता में दूरस्थ चंचल से खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं उन सभी खिलाड़ी का प्रोत्साहित करें उत्साह वर्धन करें और राज्य स्तर पर खिलाड़ी चयनित होकर निकले महाविद्यालय परिवार से आपको शुभकामनाएं दी जाती है।

श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने कहा इंटर सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का दायित्व महाविद्यालय को मिला यह हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से बेहतर खिलाड़ी निकाल कर देश के प्रतिनिधित्व में शामिल होंगे इन खिलाडिय़ों में वह चेहरा दिखाई पड़ रहा है जो नेशनल इंटरनेशनल चेहरा होगा यह आयोजन बिना पक्षपात के आयोजित किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट