कारोबार
रोटरी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाने के लिए 1000 डॉलर की पेंटिंग खरीदी
28-Sep-2024 12:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 सितंबर। रोटरी रायपुर ग्रेटर क्लब के सदस्य रोट पीपी राज दुबे ने बताया कि काठमांडू, नेपाल में रोटरी फाउंडेशन संगोष्ठी और मान्यता कार्यक्रम में, ट्रस्टी वाइस चेयर डॉ. भरत पंड्या को पवित्र कपड़े की पेंटिंग के रूप में एक मोमेंटो मिला।
डॉ. पंड्या ने इस पेंटिंग को 360 से अधिक रोटेरियन की सभा में नीलाम करने का इरादा किया, जिससे प्राप्त आय रोटरी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाएगी। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने पेंटिंग को 1,000 डॉलर में खरीदा है। प्रेजेंटेशन होस्ट डीजी राजेंद्र मान शेरचन, ट्रस्टी वाइस चेयर डॉ. भरत पंड्या और पीडीजी बसु देव गोल्यान द्वारा दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे