कारोबार

शगुन इवेंट्स की प्रदर्शनी में अनोखी राखियों का है संग्रह
03-Aug-2024 2:29 PM
शगुन इवेंट्स की प्रदर्शनी में अनोखी राखियों का है संग्रह

रायपुर, 3 अगस्त। शगुन इवेंट प्रदर्शनी में आयोजक तृप्ति गोविंद राठी ने बताया कि दुसरे दिन लोगो की काफी रिस्पंाश मिला यहा उपलब्ध सामग्री गोबर से राखी, धान से राखी चांवल से राखी से बानायी गयी है और मिलेट प्रोडक्ट बाजरी का आटा, रागी आटा, कच्चा धानी तेल, और दर्द निवारक आयुर्वेदिक तेल, मुरादाबाद के क्राकरी, भागलपूरी साडी, अनेक यहा प्रकार के अलग-अलग सामग्री यहा मिल रही है और लोग काफी पसंद भी कर रहे है। यहा पर भारत के सभी प्रांतो से आकर स्टाल लगाये है। हर प्रांत की लगभग प्रसिद्ध सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है।

श्री राठी ने बताया कि आन्ध्र समाज की महिलाओं को तृप्ति गोविंद राठी और शताब्दी सुबोध पांडेय ने कार्यक्रम हेतु मंच दिया गया। संस्था के सदस्यों कि भवानी राव के निर्देश में महिला कलाकार श्रीदेवी, आराधिता ए आनंददिता, पल्लवी राव, आकांक्षा अभिता राव आरती पटनायक द्वारा सावन के गीतो पर सदाबहार गानों की प्रस्तुती दी गई ए श्री देवी आराधिता, आनंदित द्वारा  प्रस्तुति दी गई।


अन्य पोस्ट