कारोबार

कारोबारियों को अब 50 हजार से अधिक के माल का परिवहन करने पर ई-वे बिल जनरेट करना होगा जरूरी
06-Jun-2024 4:14 PM
कारोबारियों को अब 50 हजार से अधिक के माल का परिवहन करने पर ई-वे बिल जनरेट करना होगा जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 जून। वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग दुर्ग संभाग द्वारा विभिन्न व्यापारी संगठनों, दुर्ग चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेकर जीएसटी से संबंधित भ्रांतियों तथा ई-वे बिल जारी करने से दी गई छूट को समाप्त करने वाली अधिसूचना 24 मई के संबंध में बुधवार को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। दुर्ग संभाग की संयुक्त आयुक्त भावना अली, उपायुक्त राज्य कर रामनरेश चौहान तथा सहायक आयुक्त राज्य कर जितेश कुमार ने इस दौरान व्यापारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया।

विभाग द्वारा व्यापारियों को जानकारी दी गई कि वाणिज्यिक कर विभाग के मुताबिक राज्य में व्यावसायियों के लिये अब 50 हजार रूपये मूल्य से अधिक के माल का परिवहन करने पर ई-वे बिल जनरेट करना आवश्यक होगा। पूर्व में राज्य के अन्दर केवल 15 वस्तुओं को छोडक़र बाकि वस्तुओं में ई-वे बिल छूट दी गई थी, जबकि दो-तीन राज्यों को छोडक़र भारत के सभी राज्यों में ई-वे बिल का नियम पहले से ही लागू है।

छूट को समाप्त किये जाने का सबसे अधिक लाभ उन व्यवसायियों को होगा, जो ईमानदारी से टैक्स जमा करते हैं, लेकिन सर्क्युलर ट्रेडिंग या बोगस बिल जारी करने वालों के कारण उन्हें आईटीसी का लाभ नहीं मिल पाता है। ई-वे बिल के प्रावधान लागू होने से सर्क्युलर ट्रेडिंग, बोगस बिल व टैक्स चोरी की प्रवृत्तियों पर अंकुश लगेगा। विभाग द्वारा आज सुपेला रेडीमेड कपड़ा संघ, दुर्ग चेम्बर ऑफ कॉमर्स पुलगांव कपड़ा व्यापारी संघों के साथ बैठक की गई।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections