कारोबार

रायपुर, 23 मई। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि रायपुर की छठवी एवं सिपेट, कोरबा की तीसरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन विगत दिनों रायपुर के भनपुरी स्थित सिपेट परिसर में डॉ. एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा भ्रमण कर सिपेट में उपलब्ध आधुनिकतम तकनीक एवं मशीनों का अवलोकन कर अध्यनरत छात्र - छात्राओं से चर्चा की गई तत्पश्चात् बैठक आरंभ हुई।
सिपेट ने बताया कि बैठक की शुरूआत में डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख एवं -सचिव द्वारा सिपेट में संचालित गतिविधियों पर आधारित प्रेजेंटेशन दी गई तत्पश्चात् सिपेट रायपुर एवं सिपेट कोरबा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सिपेट में निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन, छात्र-छात्राओं हेतु पेयजल की व्यवस्था, कोरबा में सिपेट भवन स्थानांतरण, आधुनिक मशीनों के क्रय जैसे विषयों की समीक्षा की गई तथा अध्यक्ष द्वारा यथावश्यक निर्देश संबंधित विभागों को जारी करने हेतु कहा गया साथ ही जल जीवन मिशन की तरह सिपेट में उपलब्ध गुणवत्ता जांच संबंधी सुविधाओं से युक्त आधुनिक मशीनों का उपयोग सीएसआईडीसी, उद्यानिकी जैसे राज्य शासन क विभागों द्वारा भी किये जाने हेतु संबंधित प्रतिनिधियों से कहा गया।
सिपेट ने बताया कि बैठक में उद्योगों से संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा सिपेट में गुणवत्ता परीक्षण की सुविधाओं का विस्तार करने तथा अधिक से अधिक संख्या में कुशल मेनपावर उद्योगों को प्रदान करने की बात कही गई।
सिपेट ने बताया कि बैठक में श्री सुधीर कुमार तेवतिया, अवर सचिव, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अवनीत कुमार जोशी, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट मुख्यालय के प्रतिनिधि, रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. प्रबंध संचालक, मार्कफेड, एन.आई.टी. के निदेशक डॉ. एन.वी. रमण राव, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख राजीव एस, बीआईएस के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख सुमित कुमार, जलजीवन मिशन के अतिरिक्त मिशन संचालक एस. एन. के पाण्डेय के प्रमुख राज्य शासन की ओर से श्री सत्येन्द्र सिंह चहेल मुख्य रूप से मौजूद थे।