कारोबार
वोटिंग स्याही से ओम हॉस्पिटल नि:शुल्क ओपीडी
05-May-2024 1:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 मई। ओम हॉस्पिटल ने बताया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव जारी है। चुनाव आयोग की कोशिश है 100 प्रतिशत मतदान की, इसके लिए आयोग व् विभिन्न संगठन पूर्ण कोशिश में लगे हैं, इसी क्रम में लोगों को मतदान देने प्रोत्साहित करने व् अपनी सेहत की तरफ जागरूक रखने के उद्देश्य से महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल ने अनोखी पहल की है।
ओम हॉस्पिटल ने बताया कि जो भी व्यक्ति वोटिंग स्याही को ओम हॉस्पिटल में दिखायेंगे उसे ह्रक्कष्ठ पूर्णत: फ्री रहेगी, जाँच में 50 प्रतिशत तक की छुट रहेगी तथा इलाज में 10 प्रतिशत की छूट रहेगी। इस छुट की वैधता वोटिंग डालने के 15 दिन बाद तक रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे