कारोबार
राजकुमार कॉलेज के पूर्व छात्र आईटीसी समूह के चेयरमैन ने स्कूल आकर की अपनी यादें ताजा
13-Apr-2024 2:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
देश की एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाने के लिए हो रहे प्रयास सराहनीय-पुरी
रायपुर, 13 अप्रैल। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि आईटीसी समूह संजीव पुरी चेयरमैन एवं प्रबंध आईटीसी समूह निर्देशक , राजकुमार कॉलेज, रायपुर केआईएससी-1981 बैच के पूर्व छात्र हैं। आज गंगपुर उड़ीसा के राजा श्री समरेंद्र शेखर देव, जो कि राजकुमार कॉलेज जनरल काउंसिल के सदस्य हैं एवं कर्नल अविनाश सिंह प्राचार्य राजकुमार कॉलेज ने श्री संजीव पुरी से सौजन्य मुलाकात की।
कॉलेज ने बताया कि उन्हें कॉफी टेबल बुक भेंट की, जो राजकुमार कॉलेज के 140 वर्षों के गौरवशाली यात्रा को दर्शाती है। श्री संजीव पुरी ने, राजकुमार कॉलेज को देश के उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जाने हेतु किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे