कारोबार

निरंकारी फर्नीचर के 23 वर्ष पूरे और त्योहारों पर 30त्न तक की बंपर छूट...
08-Nov-2023 2:32 PM
निरंकारी फर्नीचर के 23 वर्ष पूरे और त्योहारों पर 30त्न तक की बंपर छूट...

रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर पंडरी में स्थित फर्नीचरों का  एक्सक्लूसिव भव्य शोरूम निरंकारी फर्नीचर हाउस ने सफलतापूर्वक अपने 23 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।  दीपावली पर्व को देखते हुए सभी फर्नीचरो की खरीदी पर 30त्न तक की बंपर छूट प्रदान की जा रही है यह छूट दीपावली पर्व तक जारी रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकर्षक कलात्मक एवं अनेक कलर्स में सोफा सेट की विशाल रेंज उपलब्ध कराई गई है। सोफा सेट 24999/-से प्रारंभ है। वही डाइनिंग टेबल 19,999/-, बैडरूम सेट 44,999/-, सेन्ट्रल टेबल 7999/- एवं ऑफिस फनीर्चर की रेन्ज 5999/- प्रारम्भ की गई है इस भव्य शो रूम में लिविंग , डायनिग, बैडरूम,स्टोरेज एवं ऑफिस फनीचरों की आकर्षक रेन्ज उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को बजाज फिनसर्व द्वारा आसान मासिक किस्तों में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है इस भव्य शोरूम में उच्च क्वालिटी के फनीचरो की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।
शो रूम रविवार को भी खुला रहेगा।


अन्य पोस्ट