कारोबार
सीबीएसई क्लस्टर टेनिस मीट विकास ग्लोबल स्कूल में 3-5 नवंबर को
03-Nov-2023 4:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 नवंबर। विकास ग्लोबल स्कूल ने बताया कि चैंपियनशिप एक प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन है जिसमें इस वर्ष केवीजीएस टेनिस मैदान पर छत्तीसगढ़ (16 टीमें), ओडिशा (9 टीमें), पश्चिम बंगाल (7 टीमें) और असम (26 टीमें) की 58 टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि कुल 265 प्रतिभागियों में अंडर 17 और अंडर 19 दोनों श्रेणियों में 175 लडक़े और 90 लड़कियां शामिल हैं।
मेजबान स्कूल ने टूर्नामेंट के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ टेनिस महासंघ के अधिकारियों को अपने साथ जोड़ा है। टूर्नामेंट 3 नवंबर को सुबह शुरू होगा और 5 नवंबर की दोपहर को समाप्त होगा, जिसमें सीबीएसई, भुवनेश्वर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री के श्रीनिवासन मुख्य अतिथि होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


