कारोबार
44 वर्षों से घरों और दफ्तरों की शोभा बढ़ा रहा बलदेव फर्नीचर
30-Oct-2023 5:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अक्टूबर। गुरुनानक चौक स्थित बलदेव फर्नीचर 44 वर्षो से आपके घर, ऑफिस के फर्नीचर की शोभा बड़ा रहा है। जिनका प्रमुख काम सेल्स उपरांत सर्विस हैं।
लखविंदर सिंह ने बताया की हम हर वर्ष ग्राहकों के अनुरूप नए नए फर्नीचर उपलब्ध कराते हैं ।हमारे यहां सम्पूर्ण बैड सेट,डायनिंग टेबल,सोफा सेट,अलमारी,आउटडोर सेट,मंदिर सेट,आकर्षण झूले,ऑफिस टेबल,सेंटर टेबल,रेकलाइनर ब्रांड में गोदरेज के सेफ,नीलकमल के मॉड्यूलर फर्नीचर,ईजी की रिवॉल्विंग चेयर,इटालिका के फर्नीचर नए मॉडल डिजाइन उपलब्ध हैं। इस दिवाली में विशेष डिस्काउंट भी दिए जा रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


