कारोबार
जरूरतमंद बच्चों को भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा पाठ्य सामग्री
27-Oct-2023 2:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 अक्टूबर। भीम नगर आनंद बौद्ध, रायपुर विहार में भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा पहले से आठवीं तक के 52 बच्चों को कापी, पेन ,रबर, कटर ,पेंसिल का वितरण किया गया।
जिसमें भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश महासचिव भोजराज गौर खेड़े , आज ,विजय गज घाटे ,विजय चौहान, तथा हमारे समाज के विशिष्ट अतिथि संजय गज घाटे, अजय कोल्हे, मिलिंद , हमारे बीच विशेष रूप से उपस्थित थे .विशेष रूप से महिला विंग से करुणा वासनिक , सुनंदा बघेल ज, लक्ष्मी सिंघाड़े , सविता अंबादे , वैशाली ,यह सभी हमारे मातृशक्ति उपस्थित थी जिनके बगैर कार्य होना पूर्ण संभव नहीं हो पाता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


