कारोबार

त्योहारों पर श्री महालक्ष्मी ज्वलेर्स के डायमंड ज्वेलरी का जबर्दस्त क्रेज
14-Oct-2023 2:45 PM
त्योहारों पर श्री महालक्ष्मी ज्वलेर्स  के डायमंड ज्वेलरी का जबर्दस्त क्रेज

रायपुर, 14 अक्टूबर। श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के डायरेक्टर अजय लुनिया ने बताया कि अपनी नेचुरल डायमंड ज्वेलरी के लिए फेमस श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स में लोगों का अच्छा खासा रुझान है। विशेषतौर पर त्योहारों और वैवाहिक अवसरों पर डायमंड ज्वेलरी का जबर्दस्त क्रेज देखा जाता है। यहां हर मौकों के लिए हर रेंज की हर किसी के लिए डायमंड ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन है। 

श्री लुनिया ने बताया कि इस कलेक्शन में कई नई डिजाइंस लॉन्च की गई हैं जो कि जो न केवल दिखने में बेहद खूबसूरत बल्कि बजट के अंदर भी है। ब्रेसलेट, ईयर रिंग, टॉप्स और रिंग से लेकर नेकलेस आदि किसी भी अवसर पर किसी भी ड्रेस पर पहने जा सकते हैं। इस सारे कलेक्शन में 100 फीसदी आईजीआई सर्टिफाइड डायमंड मिलेगी।

श्री लुनिया ने यह भी बताया कि नवरात्रि यानी पूजा उत्सव के साथ ही इस पूरे फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी। नवरात्रि पर गरबा उत्सव फिर दशहरा, पुष्य नक्षत्र, करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों की पूरी श्रृंखला आगे है और इन अवसरों के लिए ज्वेलर श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने सभी के लिए अफोर्डेबल न्यू डायमंड ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन पेश किया है। इस कलेक्शन में आभूषण खरीदारों को काफी कुछ नया और एक्साइटिंग मिलेगा।
 


अन्य पोस्ट