कारोबार
भसीन मोटर्स को संपूर्ण भारत में बेस्ट डीलर अवार्ड
12-Oct-2023 2:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऱायपुर, 12 अक्टूबर। टाटा मोटर्स लि. (पैसेंजर कार डिविजन) के स्थानीय अधिकृत विक्रेता भसीन मोटर्स को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ डीलर (सर्विस) अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
विगत 25 सितम्बर को बार्सिलोना में आयोजित एनुअल डीलर बिजनेस प्लानिंग मीट के अवसर पर टाटा समूह के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन द्वारा यह अवार्ड भसीन मोटर्स के निदेशकद्वय श्री अमरप्रीत सिंह भसीन एवं श्री रविन्दर सिंह भसीन को प्रदान किया। ज्ञात हो कि भसीन मोटर्स को विगत 2 वर्षों से निरंतर यह पुरस्कार प्राप्त हो रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


