कारोबार
नागपंचमी पर विजेताओं को उस्ताद कन्हैया लाल कसार स्मृति पुरस्कार
21-Aug-2023 1:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 अगस्त। नागपंचमी के अवसर पर गुढिय़ारी के शुक्रवारी बाजार अखाड़ा, दन्तेश्वरी अखाड़ा दन्तेश्वरी चौक, जैतुसाव मठ पुरानी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर 55 से 60 किलो वर्ग के विजेता पहलवानों को बजरंग व्यायाम शाला सत्ती बाजार के उस्ताद एवं पहलवान स्वर्गीय कन्हैयालाल दयाराम कसार की स्मृति में शुक्रवारी बाजार अखाड़ा शंकर सेवा समिति के कोषाध्याक्ष जनक राम यादव एवं उस्ताद, दन्तेश्वरी व्यायाम शाला के अध्यक्ष अशोक पहलवान एवं जैतु साव अखाड़ा के उस्ताद को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार विजेता पहलवानों को देने के लिए कमल कसार, आदित्य कसार, सत्ती बाजार द्वारा प्रदान किया जावेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


